Hamari adhuri kahani – Humnava (Sookhi paree dil ki is zameen ko bhigade… ) Hindi song lyrics
Humnava (Sookhi paree dil
ki is zameen ko bhigade… ) song lyrics were
penned by Sayeed Qadri . It is a heart
touching lovely song magnificently composed by Mithoon.The film was directed by
Mohit Suri.
हमारी अधूरी कहानी (2015) Hamari Adhuri Kahani
गीत: हमनवा (सूखी पारी दिल की इस ज़मीं भीगा दे )
गायक: पपोन
चलचित्र : हमारी अधूरी कहानी
संगीत : मिथुन
गीतकार: सईद खाद्री
निर्देशक:
मोहित सूरी
निर्माता
: विशेष फिल्म्स
कलाकार : इमरान हाश्मी & विद्या बालन
Humnava … Hindi song lyrics in Hindi
हे हमनआ मुझे अपना बना ले
सुखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
हो ... हूँ अकेला , ज़रा हाथ बढा दे
सूखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
कब से मैं दर पर फिर रहा
मुसाफिर दिल को पनाह दे
तू आवारगी को मेरी आज ठहरा दे
हो सके तो थोडा प्यार जता दे
सूखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
मुरझाई सी शाख पे दिल की
फूल खिलते है क्यूं
बात गुलों की जिक्र महक का
अच्चा लगता हैं क्यूं
उन रंगों से तूने मिलाया
जिनसे कभी मैं मिलना पाया
दिल करता है तेरा शुक्रिया
फिर बहारे तू ला दे
दिल का सूना बंजर महका दे
सूखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
हो ... हूँ अकेला , ज़रा हाथ बढा दे
सूखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
वैसे तो मौसम गुज़रे हैं
ज़िन्दगी में कई
पर न जाने क्यूँ मुझे वो
लग रहे है हसीं ....
तेरे आने पर जाना मैंने
कहीं ना कहीं जिंदा हूँ मैं
जीने लगा हूँ मैं अब ये फिजायें
चेहरे को छूती हवाएं
इनकी तरह दो कदम तो बढ़ा ले
सूखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
हो... हूँ अकेला , ज़रा हाथ बढा दे
सूखी परी दिल की इस ज़मीन को भिगादे
No comments:
Post a Comment