Monday, 3 August 2015

Bajrangi Bhaijaan Bhar Do Jholi Meri Hindi Song Lyrics In Hindi




Bhar do jholi Meri  song from Bajrangi Bhaijaan sung by Adnan Sami with the music composition of Pritam.  Lyrics were penned by Kausar Munir. Bhar dojoli song is a qawali song starring Salman Khan, Nawazuddin Siddhiqui, Harshali Malhotra and Adnan Sami. Bajrangi Bhaijaan (2015) is an Indian comedy-drama film scripted by V.Vijayendra Prasad, directed by Kabir Khan. The film is produced by Salman Khan & Venkatesh Rockline. Bajrangi Bhaijaan was released on 17th July 2015 in Hindi\Urdu languages.





बजरंगी भाईजान  (2015)Bajrangi Bhaijaan

गीत: ज़िन्दगी कुछ तो बता   
गायक: प्रीतम &जुबिन नौटियाल
चलचित्र : बजरंगी भाईजान
संगीत : प्रीतम
गीतकार:  नीलेश मिश्र   
निर्देशक: कबीर खान
निर्माता :  सलमान  खान

Bhar Do jholi   hindi song lyrics in Hindi

तेरे  दरबार में
दिल थाम के वो आता है
जिसको तू चाहे
हे नबी तू बुलाता है
तेरे दर पर  सर झुकाए
मैं भी आ...या... हूँ
जिसकी बिगड़ी हाये
नबी चाहे तू बना ता है

भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली .... (४)

बंद दीदों में भर डाले आंसू
सिल दिए मैंने दर्दों  को दिल में (2) 

जब तलक तू बना दे न तू बिगड़ी
दर से तेरे न जाये सवाली
भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली ....  खाली .... 
भर दो झोली....आकाजी ...
भर दो झोली.... हम सब की...
भर दो झोली.... नबी जी ....
भर दो झोली मेरे सर्कार ए मदीना
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली..

खोजते खोजते तुझको देखा
क्या से क्या नबी होगया हूँ (2)

बेखबर दरबार फिर रहा हूँ
मैं यहाँ से वहां हो गया हूँ (2)

दे दिया नबी मेरे दिल को दिलासा
आया हूँ दूर से मैं होके  रूहासा... (2)

कर दे करम नबी
मुझ पे भी ज़रा सा
जब तलक तू ...
जब तलक तू ...
पनाह दे न दिल की
दर से तेरे न जाए सवाली

भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली
भर दो झोली मेरी ताजदार –ए-मदीना
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली 
भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली 

जानता है न तू क्या है दिल में मेरे?
बिन सुने गिन रहा है न तू धड़कने (2)

आह! निकली है तो चाँद तक जायेगी
तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी (2)

ए नाबीहा कभी तो सुबह आएगी
जब तलक तू न सुनेगा न दिल की
दर से तेरे न जाए सवाली
भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली 


दे तरस खा  तरस मुझपे आका
अब लगा ले तू मुझको भी दिल से (2)

जब तलक तू मिला दे न बिछड़ी
दर से तेरे न जाए सवाली
भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौटकर मैं न जाऊंगा खाली 

भर दो झोली –आकाजी
भर दो झोली – हम सब की
भर दो झोली – नबी जी

भर दो झोली मेरी ताजदार –ए-मदीना
लौट कर मैं न जाऊंग खाली....

दम दम अली अली  दम अली अली  दम अली  अली.....

Bajrangi Bhaijaan songs lyrics



No comments:

Post a Comment