Mera Naam Mary Hai song lyrics
Mera naam Mary song from Brothers featuring Kareena kapoor .
It is an item song sung by Chinmayi
Sriprada. Music is by Ajay Atul while lyrics were penned by Amitabh
Bhattacharya.Starring Akshay Kumar,Siddhartha Malhotra. Brothers is directed by Karan Malhotra & the producers were Karn Johar, Hiroo Yash Johar & endemol India.
ब्रदर्स (2015) Brothers
गीत: मेरा नाम मैरी
गायक: चिन्मै श्रीप्रदा
चलचित्र : ब्रदर्स
संगीत : अजय-अतुल
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
निर्देशक: करण मल्होत्रा
निर्माता : हीरू यश जोहर, कारन जोहर
& एंडेमोल इंडिया
Mera Naam Mary … hindi song lyrics in Hindi
हार्ट बीट छाती मैं
धकधक धड़काए रे ...
ये ये ए....
कैकु पब्लिक की
तकलीफ बढ़वायेरे
ड्रामे पचास करते हैं
चोरे ये मुझपे मरते हैं
मेरी धड़कन की गलियों में
लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
मेरा नाम मैरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
मेरा नाम मैरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
फिर किस बात की देरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
मेरे जज़्बात को काहे फुटपात पे
भरी दोपहरी पैदल चलाये
घूरे धीरे से क्यूँ
तेरी दीवानी को अगरबत्ती के माफिक जलाए
मुझे चूले ज़रा , जी ले ज़रा
बाँहों में कसके, दबाके
मैं कसम दूँ तुम्हे रखूंगी क्या
जोबन का बीमा कराके
लट्टू है... मुझपे ये सारे
सौ सौ के... के नोट खर्चे हैं
मेरी धड़कन की गलियों में
लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
मेरा नाम मैरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
ला ला ला...
मेरा नाम मैरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
फिर किस बात की देरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
हाये बड़ी गर्मी है रे
तेरी हर बात में
आजा साँसों का एक चला दूँ
होगी परदेस की पेहेलवानी तेरी
आजा दूं घूँट देसी पिला दूँ
तेरी आँखें है या चुम्बक पिया
मुझको तेरी ओर खींचे
कभी गलती से तू सीटी बजा
मेरी भी खिड़की के नीचे
औरों में.. क्या बुराई है
ये भी तो...अच्छे घर से है
मेरी धड़कन की गलियों में
लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
मेरा नाम मैरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
ये ये ये ....
मेरा नाम मैरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
फिर किस बात की देरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
No comments:
Post a Comment