Tera Chehra song from the movie Sanam
Teri kasam, lyrics were penned
by Sameer Anjaan . This song is sung
by Arijit Singh in the composition of
Himesh Reshammiya.
सनम तेरी कसम (2016) Sanam Teri Kasam
गीत: सनम तेरी कसम
गायक: आरिजीत सिंग
चलचित्र : सनम तेरी कसम
संगीत : हिमेश रेशम्मिया
गीतकार: समीर अनजान
कलाकार : हर्षवर्धन
राने & मावरा होकाने
सनम तेरी कसम … Hindi song lyrics in Hindi
मेरी बेचैनी को
चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मेरे दीवाने पन को
सब्र मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो न आँखों से भीगा - भीगा प्यार
बह जाता है
मेरी तन्हाईयों को नूर मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मैं रात
दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जियूं मरुँ
चारो पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहाँ ये तुझपे फनाह करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो न होंटो पे तेरा एहसास
रह जाता
है
मेरा हर रास्ते को
मंजिल मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
बेरंग हवाएं मुझे न जाने
दे गयी सजा क्यूँ अभी अभी
है ये सरफरोशी ये आशिकी भी
जायेगी जान मेरी इसमें कभी
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो न हर लम्हा तेरी दास्तान
कह जाता
है
मेरी हर तड़प को
सुकून मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
No comments:
Post a Comment