Saala khadoos song lyrics. This song is sung by Sunidhi Chauhan, composed by Santhosh Narayan while lyrics are penned by Swanand
Kirkire.
साला खडूस (2016) Saala Khadoos
गीत: झल्ली पठाका
गायक: सुनिधि चौहान
चलचित्र : साला खडूस
संगीत : संतोष नारायणन
गीतकार: स्वानंद किरकिरे
कलाकार : आर .
माधवन
साला खडूस … Hindi song lyrics in Hindi
हम्म..
पगली-पगली पगली-पगली पगली मैं झल्ली
आसमान में उड़ने चली पानी की मछली
दुनिया की फिकर न मुझे है कोई परवाह
अपने दिल की रानी हूँ चाहे जेब की कंगली
अरे हट जा राहों से कट जा
अरे तू मेरे आड़े मत आ रे...
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
हे... मुझको क्या पता ख्वाब कैसे होते हैं
हम तो आज को ही ख्वाब जैसे जीते हैं
इधर उधर घुमू न मत समझो हूँ तितली
मारूंगी पंजा खून्कार बिल्ली
सौ सौ पे भारी पडू
अरे एक एकाली
अरे अरे एक एकाली
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
ओये...
आवारा हवा हूँ मैं ना हाथ आउंगी
जाउंगी जहाँ वहां सबको झुकाऊंगी
चाहे आयें मुश्किलें मैं तो न डरूंगी
जो भी मेरा मन कहे बस मन की करुँगी
चुटकी में करदूंगी धमाका टाना टन
झल्ली पटाका हूँ पटाका आ..
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका हूँ पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
पटाका....
मैं झल्ली पटाका
अरे मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका हु पटाका
मैं झल्ली पटाका हूँ पटाका
समझे ना...
No comments:
Post a Comment