Saturday, 21 May 2016

Main Teri Yaadon Mein Lyrics - Sanam Teri Kasam - Arijit Singh


sanam teri kasam mawra hocane 



Main teri yaadon mein khoya song was sung by Arijit Singh, music was composed by Himesh Reshammiya whereas lyrics were penned by Subrat Sinha. Let us take a look the lyrics of Main teri yaadon mein khoya song lyrics from the movie Sanam teri kasam.



सनम तेरी कसम  (2016) Sanam Teri Kasam 
गीत: मैं तेरी यादों में खोया   
गायक: आरिजित सिंग       
चलचित्र : सनम तेरी कसम   
संगीत : हिमेश रेशम्मिया        
गीतकार: सुब्रत सिन्हा            
कलाकार  : हर्षवर्धन राने & मावरा  होकाने     
सनम तेरी कसम       Hindi song lyrics in Hindi

मैं तेरी यादों में खोया
मैं तेरी यादों में उलझा
मैं तेरी यादों मेंखोया
मैं तेरी यादों में उलझा

तेरी यादों का है समाँ
तेरे बिन मैं, मैं न रहा
तेरी यादों का है समाँ
तेरे बिन मैं, मैं न रहा

शाम –ओ – सहर कैसे
लगते ज़हर जैसे
तेर बगैर ऐसे – ओ ...
सोचा नहीं कैसे
हूँ दरबार जैसे
होगी बसर ऐसी ओ...

खामोशियाँ हैं खता मेरी
तन्हाइयां सजा मेरी
समझा रही है यह दूरियां
तेरी मेरी नजदीकियां

हाँ तेरी यादों के ग़म है
है तेरी यादों की ख़ुशियाँ
हाँ तेरी यादों के ग़म है
है तेरी यादों की ख़ुशियाँ

तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं न रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं न रहा

सबको खबर है ये  
मेरी सहर है तू क्या बेखबर है तू ओ ..ओ ..
इतनी ज़रा सी तो हाँ  तुझे कहने
कहदे नज़र से ओ.. ओ...

क्या इतनी है मजबूरियाँ
क्यूँ इतनी न मंजूरियां
इक मुख़्तसर सी बात है
फिर ज़िन्दगी भर का साथ है

मैं तेरि यादों में जागा
मैं तेरि यादों में सोया
मैं तेरि यादों में जागा
मैं तेऋ यादों में सोया

तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं न रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं न रहा

No comments:

Post a Comment