Saturday, 14 May 2016

Bewajah Song Lyrics |Sanam Teri Kasam | Harshawardhan Rane & Mawra Hocane


bewajah song image 


Bewajah song lyrics from the movie Sanam Teri kasam. This song is sung by lyrics were penned by Sameer Anjaan lyrics were penned by Sameer Anjaan in the composition of Himesh Reshammiya.



सनम तेरी कसम  (2016) Sanam Teri Kasam
गीत: सनम तेरी कसम  
गायक: राधिका राव & विनय सप्रू       
चलचित्र : सनम तेरी कसम   
संगीत : हिमेश रेशम्मिया        
गीतकार: समीर अनजान           
कलाकार  : हर्षवर्धन राने & मावरा  होकाने     

सनम तेरी कसम       Hindi song lyrics in Hindi

यादों की कैद में गिरफतार हो गया दिल,
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल,
यादों की कैद में गिरफतार हो गया दिल,
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल,

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा..  रहनुमा.. रहनुमा.....
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.. रहनुमा.. रहनुमा.....

यादों की कैद में
गिरफतार हो गया दिल,
दरबदर इश्क में
तार तार हो गया दिल,

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....

किसी और को तू चाहे
किसी और को तू सोचे
इस दिल को  नहीं यह गवारा है

पूरकत का शरारा है,
कैसा अंगारा है,
तेरी तिश्नगी ने मुझे मारा है,

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....

रहे साथ अधूरापन,
चाहे मैं जहाँ भी रहू,
कही सबर मुझे न आता है,
मेरी बेरंग दुनिया में,
मेरा साथ तेरा होना,
मुझे राहत क्यूँ दे जाता है


बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....
 
यादों की कैद में गिरफतार हो गया दिल,
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल,
यादों की कैद में गिरफतार हो गया दिल,
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल,

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा,
रहनुमा.... रहनुमा....रहनुमा.....



You might also like the  other songs of Sanam Teri Kasam




Kheech meri photo lyrics

3 comments:

  1. hii please provide us the huge coverage of lyrics of the Latest Punjabi and Hindi Songs. so we Read our favorite lyrics with their videos.

    ReplyDelete