Dil ye ladaaku song lyrics from the movie
Saala Khadoos, sung by Monali Thakur in the composition of Santosh Narayanan in
the lyrics of Swanand Kirkare.
साला खडूस (2016) Saala Khadoos
गीत: दिल ये लड़ाकू
गायक: मोनाली ठाकुर
चलचित्र : साला खडूस
संगीत : संतोष नारायणन
गीतकार: स्वानंद किरकिरे
कलाकार : आर .
माधवन
साला खडूस … Hindi song lyrics in Hindi
दिल ये लाडाकू क्यूँ ये लड्गया
क्यूँ ये भिड गया खुद हे से आज
लाख रोका हाँ टोका मगर न माने
बनके हवा का झोंका हवा का ये उड़ना चाहे
तेरी ही गली में मुड़ना ये चाहे
अकडू झगडालू नरम हो गया
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
तेरी नज़र जाए जिधर
मेरी नज़र रखे उसपे पहरा
कर दूं मैं क्या साज़िश कोई
देखे तू जिधर दिखे मेरा चेहरा
जहां तू जाए मैं क्यूँ तेरे पीछे
पीछे पीछे भटकती रहूँ
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
मग़रूर तू, मग़रूर मैं
मशहूर है तेरा मेरा झगडा
फिर क्या हुआ पिघली क्यूँ मैं
कर ही दिया तूने जादू तगड़ा
था जो कल तक हाँ दुश्मन दिल का
आज क्यूँ मुझको प्यारा लगे
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला हाय रे
No comments:
Post a Comment