Wednesday, 8 June 2016

Sultan Title Song Lyrics in Hindi -Sultan Hindi Movie Songs Lyrics| Sukhwinder Singh - Salman Khan

Sultan title song lyrics 





Sultan title song lyrics from Sultan movie  the lyrics were written by Irshad Kamil and sung by Shadab Faridi & Sukhwinder Singh.  Sultan movie stars are Salman Khan and Anushka Sharma. Salman Khan acted as aggravated wrestler.  music given by Vishal-Shekhar. Sultan releases on 6th July 2016. Ali abbas Zafae directed this movie.



सुल्तान   (2016) Sultan

गीत: सुल्तान
गायक: सुखविंदर सिंग&शादाब फरीदी  
चलचित्र : सुल्तान    
संगीत : विशाल-शेखर        
गीतकार: इरशाद कामिल         
कलाकार  : सलमानखान & अनुष्का शर्मा

सुल्तान        Hindi song lyrics in Hindi

किस्मत जो आवे सामने
तू मोड दे उसका पंजा रे
किस्मत जो आवे सामने
तू मोड दे उसका पंजा रे
चल मोड दे  उसका पंजा रे

साथ आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल साथ सुरों में
करदे ये एलान

हिम्मत है तो रोको
और जुर्रत है तो बातों
रे आज हथेली पे रखडी है जान

खून में तेरे मिटटी
मिटटी में तेरा खून
खून में तेरे मिटटी
मिटटी में तेरा खून

ऊपर अल्लाह निचे धरती
बीच में तेरा जूनून
ए सुल्तान

सीने में तेरे आग
पानी, आंधी हैंम्हणत की डोरीहोंसले से बाँधी है (2 )
है पर्वत भी तू ही
और तू ही पत्थर हैं
जो चाहे तू वो ही बन जाए
तेरी मर्ज़ी है

आंसू और पसीना
अरे है तो दोनों पानी
पर मोड़ के रख दे दोनों ही तूफ़ान

चोट हो जितनी गहरी
या ठेस जिगर में तेरी
तो जज्बा उतना ज़हरी है ये मान

नार –ए-सुकून नियत से जूनून
यह तुझको पता है
तुझमे छुपा है
तू उसको ले, उसको ले, पहचान

तेरा इरादा तुझसे भी ज्यादा
उसको पता है जो लापता हैतू इतने ले, इतना ले अब मन
वो दिल में है तेरे
तू उसकी नज़रों में
चल हद से आगे रे
चाह जो तूने वो पाने
चल बंजा रे सुल्तान


साथ आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल साथ सुरों में
करदे ये एलान
खून में तेरे मिटटी
मिटटी में तेरा खून
खून में तेरे मिटटी
मिटटी में तेरा खून

ऊपर अल्लाह निचे धरती
बीच में तेरा जूनून ए सुल्तान

साथ आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल साथ सुरों में
करदे ये एलान

हिम्मत है तो रोको
और जुर्रत है तो बातों
रे आज हथेली पे रखडी है जान

1 comment:

  1. It is very beautiful song and movie is very nice and check out another beautiful song of Sukhwinder Singh is
    http://www.alldesilyrics.com/sajna-ne-phool-marya-lyrics-deewane/

    ReplyDelete