Sachi
Muchi song was sung by Harshdeep Kaur & Mohit Chauhan. Vishal–Shekhar has
given the composition for Sachi Muchi song. Salman Khan and Anushka Sharma has represented
for Sachi Muchi song in the movie. Sachi Muchi song lyrics were penned by
Irshad Kamil for Sultan movie. The director Ali Abbas Zafar will release the movie Sultan soon
on the big screen.
गीत: सचची मुच्ची
गायक: मोहित चौहान &
अनुष्का शर्मा
चलचित्र : सुल्तान
संगीत : विशाल-शेखर
गीतकार: इर्षद कामिल
कलाकार : सलमान खान
& अनुष्का शर्मा
Sachi Muchi song … Hindi song lyrics in Hindi
मैं गप्प न कोई मारू
न बात बोलूँगा कची
दो तीन साल से मुझको
तू लगी लगने अच्छी ओऊ ओ ओ
...
तू जान है सच्ची मुच्ची
हो मैं गप्प न कोई मारू
न बात बोलूँगा कच्ची
मैं नखरीली सी छोरी
हूँ साथ ही तेरा अच्छी ऊ ..
तू जान है सच्ची मुच्ची
ओ बात अनसुनी है
प्यार से बुनी है
आज दोगुनी है आरज़ू..
यह ख्वाब हैं चाहतें
या मेरे दिल की आवाजे
जानती है तू
तेरे कहने से ली मैंने परवाज़ें
(2 बार )
मैं गप्प न कोई मारूं
न बात बोलूँगा सच्ची
मैं नखरीली सी छोरी
हूँ साथ ही तेरा अच्छी ऊ ..
तू जान है सच्ची मुच्ची
ले जा वहां
तेरा जहाँ पे हो जहाँ
मैंने यह दे दी है जुबां
चलता जाऊंगा...
सुबह को मै लाऊंगा
होटों पे हसी
शामों को बातों में तेरी
ढलता जाऊँगा
हो मैं रज के चाहुँ तुझको
ले इश्क में तेरे नाची
मैं छड अकल की बातें
फिर आज हो गयी बच्ची ऊ ...
तू जान है सच्ची मुच्ची
ओ बात अनसुनी है
प्यार से बूनी है
आज दोगुनी है आरज़ू..
यह ख्वाब हैं चाहतें
या मेरे दिल की आवाजे
जानती है तू
तेरे कहने से ली मैंने परवाज़ें
(2 बार )
No comments:
Post a Comment