Monday, 13 June 2016

Jag Ghoomeya Lyrics in Hindi -Sultan | Rahat Fateh Ali Khan


 

Jag ghoomeya is a romantic song sung by Rahat Fateh Ali Khan. Heroine Anushka Sharma’ s beauty was described in this song. Rahat Fatheh Ali Khan sung the song very beautifully. Salman Khan and Anushka Sharma featured for the Jag ghoomeya song. Jag ghoomeya lyrics were penned by Irshad Kamil , composed by Vishal-Shekhar. Jag ghoomeya song is from Sultan.      


सुल्तान   (2016) Sultan

गीत: जग घूमेया
गायक: राहत फ़तेह अली खान   
चलचित्र : सुल्तान    
संगीत : विशाल-शेखर        
गीतकार: इर्शाद कामिल         
कलाकार  : सलमानखान & अनुष्का शर्मा
सुल्तान        Hindi song lyrics in Hindi

न वो अखियाँ रूहानी कहीं
ना वो चेहरा नूरानी कहीं
कहीं दिल वाली बातें भी न
न वो साजरी जवानी कहीं   

जग घूमेया थारे जैसा ना कोई (2)
ना तो हँसना रूमानी कहीं
ना तो खुशबू सुहानी कहीं
ना वो रंगीली अदाएं देखीं कहीं
न वो प्यारी सी नादानी कहीं
जैसी तू है वैसी ही रहना

जग घूमेया थारे जैसा न कोई (4)

बारिशों के मौसमों की भीगी हरियाली तू
सर्दियों में गालों पे जो आती है वो लाली तू
रातों का सुकून....
रातों का सुकून भी
सुबह की अज़ान है
चाहतों की चादरों में मैंने है संभाला तू

कहीं आग जैसी जलती है
बने बरखा का पानी कहीं
कभी मन जाना चुपके से
यूँही ही अपनी चलानी कहीं
जैसे तू है वैसे रहना

जग घूमेया थारे जैसा न कोई (4)
अपने नसीबों में या
हौसले की बातों में
सुखों और दुखों वाली
साडी सौगातों में
संग तुझे रखना है
संग तुझे रखना है, तुने संग रखना है

मेरी दुनिया में भी
मेरे जज्बातों में
तेरी मिलती निशानी कहीं
जो है सबको दिखानी कहीं
तू तो जानती है मरके र्के भी
मुझे आती है निभानी कहीं
वो जो करना जो है कहना
 जग घूमेया थारे जैसा न कोई (4)


1 comment: