Ye jo Des hai tera song lyrics from
movie Swadesh movie, featuring Shahrukh Khan and Gayatri Joshi in the hub.
A.R.Rehman has given the music for Ye jo Des hai tera song. This patriotic song
was written by Javed Akhtar. Swadesh was directed by Ashutosh Gowariker.
स्वदेस्
- Swades
गायक: ए.आर. रहमान
चलचित्र : स्वदेस
संगीत : ए.आर. रहमान
गीतकार: जावेद अख्तर
Ye Jo Des Hai Mera song … Hindi song lyrics in Hindi
ये जो देस है तेरा , स्वदेस
है तेरा, तुझे है पुकारा
है ये वो बंधन है जो कभी
टूट नहीं सकता
मिटटी की है जो खुशबू तू
कैसे भूलाएगा
तू चाहे कही जाए, तू लौट के
आयेगा
नयी नयी राहों में, दबी दबी
आहों में
खोये खोये दिल से तेरे, कोई
ये कहेगा
ये जो देस है तेरा , स्वदेस
है तेरा, तुझे है पुकारा
है ये वो बंधन है जो कभी
टूट नहीं सकता
तुझ से जिंदगी कह रही
सब तो पालिया अब है क्या
कमी
यूँ तो सारे सुख है बरसें,
पर दूर तू है आपने घर से
आ लौट चल तू अब दीवाने
जहाँ कोई तो तुझे अपना माने
आवाज दे तुझे बुलाने वो ही देस
ये जो देस है तेरा , स्वदेस
है तेरा, तुझे है पुकारा
है ये वो बंधन है जो कभी
टूट नहीं सकता
ये पल हैं वो ही जिस में
छुपी पूरी एक सदी, सारी जिन्दगी
तू न पुच रास्ते में, काहे
आये हैं इस तरह दोराहे
तू ही तो है राह जो सुझाए
तू ही तो है अब जो ये बताये
जाए तो जाए किस दिशा में
जाए वो ही देस
No comments:
Post a Comment