Monday, 25 July 2016

Sindhu Ma Lyrics -A.R.Rehman | Mohenjo Daro

pooja hegde image
Sindhu Ma song was sung by A.R.Rehman and Sanah Moidutty , its lyrics were penned by Javed Akhtar. The river Sindhu is praised for its splendor in this song. The singers had sung the song magnificently. Hrithhik Roshan and Pooja Hegde played in the major roles. This historic love story is made by Ashutosh Gowariker (director), Siddharth Roy Kapoor & Sunita N. (producers).

Tag on the lyrics of Mohenjo Daro Sindhu Ma. 


 मोहेंजोदारो  (2016 ) Mohenjo Daro

गीत: सिन्धु माँ
गायक: ए.आर. रहमान  & सनाह मोइदत्ति
चलचित्र : मोहेंजोदारो
संगीत : ए.आर. रहमान 
गीतकार:  जावेद अख्तर         
कलाकार  : हृ थिक रोशन & पूजा हेगड़े

Sindhu Ma  song   Hindi song lyrics in Hindi

तू है सिन्धु माँ
यूँही बहती रहना
दुःख जो हो हमको तो
तुझसे ही तो कहना है सुन माँ

सुनले ये पुकार तू भी सुनले
तेरे मन के नगर में बजा है
अन्खोंखा दा न नन ...दा न नन ...डंका
तू तेरे लये में है
मेरी लिए तू हाँ
संग रहे हुम दोनों
संगिनी मेरे तन भी
मन भी, धन भी, जीवन भी
तेरे लिए बस तेरे लिए
मेरी धरती मेरा गगन तेरे लिए है हो...

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है
चलते चलते किसी डगर में
जैसे अचानक मोड़ आता है
यूँ ही कोई एक ही पल में
सब कुछ पीछे छोड़ आता है

चन कन्ज्कारा मेरा मन बंजारा तू मेरे
प्रेम भरी धुन मेरे मन की जो सुन
झूमे रे
पास आके भी क्यूँ मौन है तु
यह तो कह दे मेरी कौन है तू

बोलते है नयन मौन हूँ मैं
अपने नैनो से सुन कौन हूँ मैं

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है  

No comments:

Post a Comment