Tag on the lyrics of Mohenjo Daro Sindhu Ma.
मोहेंजोदारो (2016 ) Mohenjo Daro
गीत: सिन्धु माँ
गायक: ए.आर. रहमान & सनाह मोइदत्ति
चलचित्र : मोहेंजोदारो
संगीत : ए.आर. रहमान
गीतकार: जावेद अख्तर
कलाकार : हृ थिक रोशन & पूजा हेगड़े
Sindhu Ma song … Hindi song lyrics in Hindi
तू है सिन्धु माँ
यूँही बहती रहना
दुःख जो हो हमको तो
तुझसे ही तो कहना है सुन
माँ
सुनले ये पुकार तू भी सुनले
तेरे मन के नगर में बजा है
अन्खोंखा दा न नन ...दा न
नन ...डंका
तू तेरे लये में है
मेरी लिए तू हाँ
संग रहे हुम दोनों
संगिनी मेरे तन भी
मन भी, धन भी, जीवन भी
तेरे लिए बस तेरे लिए
मेरी धरती मेरा गगन तेरे
लिए है हो...
तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है
चलते
चलते किसी डगर में
जैसे
अचानक मोड़ आता है
यूँ ही
कोई एक ही पल में
सब कुछ
पीछे छोड़ आता है
चन
कन्ज्कारा मेरा मन बंजारा तू मेरे
प्रेम
भरी धुन मेरे मन की जो सुन
झूमे रे
पास आके
भी क्यूँ मौन है तु
यह तो कह
दे मेरी कौन है तू
बोलते है
नयन मौन हूँ मैं
अपने
नैनो से सुन कौन हूँ मैं
तू है
मेरा ये संसार सारा
मैं और
मेरा प्यार सारा
तेरे ही
लिए है
No comments:
Post a Comment