Friday, 6 January 2017

Kaabil Hoon Hindi Song Lyrics in Hindi - Kaabil | Rajesh Roshan

hrithik roshan 



Kabil hoon title song was sung by Jubin Nautiyal and Palak Muchchal. Kabil hoon song lyrics from forthcoming movie “Kabil” were written by Nasir Faraaz. Rajesh Roshan is th music director of Kabil.


काबिल  (2016 ) Kaabil
गीत: हुआ आज पहली बार   
गायक: जुबिन नौटियाल  & पलक मुच्चल
चलचित्र : काबिल
संगीत : राजेश रोशन
गीतकार:  नासिर फ़राज़         
कलाकार  : हृथिक रोशन & यमी गौतम  

Kaabil hoon   Hindi song lyrics in Hindi

तेरी मेरे सपने सभी
तेरी मेरे सपने सभी
बंद आँखों के ताले में हैं
चाबी कहाँ ढूंढें बता
वो चाँद के प्याले में हैं
फिर भी सपने कर दिखाऊं सच तो
केहना बस यही
मैं तेरे काबिल हूँ या
तेरे काबिल नहीं ||2||
तेरे मेरे सपने सभी
तेरे मेरे सपने सभी
बंद आँखों के ताले में हैं
चाबी कहाँ ढूंढें बता
वो चाँद के प्याले में हैं
फिर भी सपने कर दिखाऊं सच तो
केहना बस ये ही
मैं तेरे काबिल हूँ या
तेरे काबिल नहीं || 2||

ये शरारतें ये मस्तियाँ
अपना यही अंदाज़ है
हो... समझाएं क्या कैसे कहें
जीने का इसमें राज़ है
धड़कन कहाँ ये धड़कती है
दिल में तेरी आवाज़ है
अपनी सब खुशियों का अब तो
ये आगाज़ है
लड़की- तेरी मेरे सपने सभी
तेरी मेरे सपने सभी
बंद आँखों के ताले में हैं
चाबी कहाँ ढूंढें बता
वो चाँद के प्याले में हैं
फिर भी सपने कर दिखाऊं  सच तो
केहना बस ये ही
मैं तेरे काबिल हूँ या
तेरे काबिल नहीं || 2||
लड़की- सागर की रेत पे दिल को जब
ये बनायेंगी मेरी उँगलियाँ
तेरे नाम को ही पुकार के
खनकेंगी मेरी चूड़ियाँ
तुझमे अदा ऐसी है आज
उडी to हों जैसे तितलियाँ
फीकी अब ना होंगी कभी
ये रंगीनियाँ
तेरी मेरे सपने सभी
बंद आँखों के ताले में हैं
चाबी कहाँ ढूंढें बता
वो चाँद के प्याले में हैं
फिर भी सपने कर दिखाऊं  सच तो
केहना बस ये ही
मैं तेरे काबिल हूँ या
तेरे काबिल नहीं || 2||
लड़की -ला ला ला..
लड़का- हु हु

పంచామృతాలు 

4 comments: