Jeete hain chal song lyrics from the movie Neerja. Lyrics were penned by
Prasoon Joshi , the music composer of this song is Vishal Khurana and the
singer of this song is Kavitha Seth. Sonam Kapoor has played in the key role,
Shabana Azmi and Shekhar Ravjiani are in the supporting roles. Producer of this
film is Atul Kasbekar and director is Ram Madhavani.
नीरजा (2016) Neerja
गीत: जीते हैं कहाँ ( Jeeten hain kahan)
गायक: कविता सेठ
चलचित्र : नीरजा
संगीत : विशाल खुराना
गीतकार: प्रसून जोशी
कलाकार : सोनम
कपूर
Jeete hain chal … Hindi song lyrics in Hindi
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगंधम पुष्टिवर्धनम
उर्वरुक्मिवा बन्धनान
मृत्योर्क्मुक्षीय मामृतात
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
ग़म मुसाफिर था जाने दे
धुप आँगन में आने दे
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
तलवों के नीचे है एक ठंडी सी थी धरती
कहती है आजा दौड़ेंगे
यादों के बक्सों में जिंदा सी खुशबू है
कहती है सब पीछे छोड़ेंगे
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
एक टुकड़ा हसीन चक ले
इक डली जिन्दगी रख ले
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
हिचकी रुक जाने दे
सिसकी थम जाने दे
इस पल की ये गुजारिश है
मरना क्यों जी लेना
बूंदों को पी लेना
तेरी ही सपनो की बारिश है
पानियों को रस्ते तू बनाने देना
रौशनी के पीछे खुद को जाने देना
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगंधम पुष्टिवर्धनम
उर्वरुक्मिवा बन्धनान
मृत्योर्क्मुक्षीय मामृतात
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
No comments:
Post a Comment