Sunday, 6 September 2015

Rangrez Mere Song Lyrics From The Movie Tanu Weds Manu


Rangrez mere song lyrics - R.Madhavan & Kangana Ranaut







Rangrez  song lyrics from the movie  Tanu weds Manu,  it is a romantic song sung by Krsna  starring R.Madhavan & Kangana Ranaut. Lyrics were written by  Rajasekhar.


तनु वेड्स मनु    (2015)  Tanu wes Manu

गीत: रंगरेज़ मेरे     
गायक: क्र्सना         
चलचित्र : तनु वेड्स मनु    
संगीत : क्र्सना    
गीतकार:  राजशेखर       
निर्देशक: आनंद ल.राय   
निर्माता :  विनोद बच्चन, शैलेश र.सिंग & सूर्य सिंग    
कलाकार  : अर. माधवन & कंगना रणावत

Rangrez mere     Hindi song lyrics in Hindi

ये रंगरेज़ मेरे, ये रंगरेज़ मेरे,
ये बात बता रंगरेज़ मेरे
ये कौनसा पानी में तूने कौन सा रंग घोला है
ये कौनसा पानी में तूने कौन सा रंग घोला है
के दिल बन गया सौदाई
मेरा बसंती चोला है, मेरा बसंती चोला है,
अब तुम से क्या मैं शिकवा करू
मैंने ही कहा था जिद करके
रंग देख मेरी ही तरंग में
रंग रंग दे रंग दे चुनरी पे रंग दे
कर मोहे कपास पे रंग न रुके
रंग इतना गहरा तेरा की
जान ओ जिगर तक को भी रंग दे, जिगर रंग दे

हो.. रंगरेज़ तूने अफीम क्या है खली
जो मुझसे तू ये पूछे के कौन सा रंग
रंगों का कारोबार है तेरा
ये तू ही तो जाने कौन सा रंग
मेरा बालम रंग, मेरा साजन रंग
मेरा कातिक रंग, मेरे अंग अंग रंग,
मेरा अघन रंग मेरा फागुन रंग, मेरा सावन रंग
पल पल रंगदे रंगदे

मेरे आठो पहर मनभावन रंग
इक बूंद इश्किया ढाल कोई तु
इक बूंद इश्किया ढाल कोई
मेरे सतो समंदर जाए रंग
मेरी हद भी रंग, सरहद भी रंग दे
हद रंग दे, अनहद भी रंग दे
मंदिर मस्जिद मैकदाह रंग
रंगरेज मेरे, रंगरेज मेरे, रंगरेज मेरे
रंगरेज मेरे दो घर क्यू रहे
एक ही रंग में दोनों घर रंग दे दोनों रंग दे

पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते
मल्हार  हर पीहर का आँगन रंग
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते
मेरे आठो पहर मनभावन रंग
रंग दे रंग दे करवट भी रंग
ख्वाबो के पड़े सलवट भी रंग
ये तू ही हैं हैरत रंग दे
आ दिल में समां हसरत रंग दे
आजारे  हर वसलत रंग दे
जो आ ना सके तो फुर्सत रंग दे
दर्दे हिजरा लीये दिल में, दर्दे हिजरा लिए दिल में दर्दे
मैं जिन्दा रहू, मैं जिन्दा रहू, जुर्रत रंग दे
रंगरेज मेरे, रंगरेज मेरे  तेरा क्यों ऐसा रंग
अब तो ये दिखला दे
मेरा पीया भी तू मेरी सेज भी तू
मेरा रंग भी तू रंगरेज भी तू
मेरी नैया भी तू मझदार भी तू
तुझमे डूबू तुझमे उभरू
तेरी हर एक बात सर आँखों पे
मेरा मालिक तू मेरा साहिब तू
मेरी जान मेरी जान तेरा हाथो में
मेरा कातिल तूमेरा मुनसिफ तू
तेरे बिना कुछ सूझे ना
तेरे बिना कुछ सूजे ना
मेरी राह भी तू, मेरा रहबर तू
मेरा सर्वर तू, मेरा अकबर तू
मेरा मशरिक तू, मेरा मग़रिब तू
अब तेरे बिना मैं जाऊ कहा, जाऊं कहा
तेरे बिना मैं जाऊ कहा
तेरे बिना अब में जाऊ कहा तेरे बिना, तेरे बिना

ऐ रंगरेज मेरे, ऐ रंगरेज मेरे
ये बात बता रंगरेज मेरे
ये कौनसे पानी में तूने कौनसा रंग घोला हैं
ये कौनसे पानी में तूने कौनसा रंग घोला हैं
के दिल बना गया सौदाई
मेरा बसंती चोला हैं
मेरा बसंती चोला हैं

2 comments:

  1. पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते
    मल्हार हर पीहर का आँगन रंग
    I think it is not malhar har peehar ka aangan, but naihar peehar ka aangan

    ReplyDelete
  2. नैहर पीहर का आंगन रंग

    ReplyDelete